जौनपुर : गोरखपुर सांसद रवि किशन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केस दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी गोरखपुर पुलिस
ब्यूरो रिपोर्ट : हिमान्शु श्रीवास्तव
जौनपुर : गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट और बदनाम करने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में आरोपित की पहचान रामगढ़ ताल इलाके के आजादनगर निवासी अमित निषाद के रूप में हुई है।
पूर्व पार्षद मंता लाल यादव की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाने में दर्ज केस के मुताबिक, अमित ने अपने फेसबुक एकाउंट पर खुद की फोटो पोस्ट की है। फोटो में उसने सांसद लापता लिखा पोस्टर ले रखा है। पोस्ट में उसने लिखा है कि सांसद होने के बाद क्षेत्र में रवि किशन नहीं दिखते हैं। खासतौर से कोरोना आपदा के समय वह एक दिन भी नहीं दिखाई दिए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।