जौनपुर:  घर से गायब पांच वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या

जौनपुर:  घर से गायब पांच वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या

ओपी पाण्डेय
जौनपुर। ज़िले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सेउर मोतीपुर गांव में एक दिन पूर्व घर से गायब पांच वर्षीय मासूम की लाश घर के बगल स्थित अरहर के खेत में पाई गई। बताया जाता है कि मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के सेउर मोतीपुर गांव निवासी योगेश मौर्य की पांच वर्षीय पुत्री आर्या शुक्रवार शाम चार बजे घर से गायब हो गई। स्वजन उसकी खोजबीन में रात भर लगे रहे लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। रात इस बजे के लगभग पिता योगेश मौर्य ग्राम प्रधान के साथ कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी होने के बाद पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इधर मासूम के परिजन भी हर संभावित स्थान पर खोजबीन में लगे रहे। शनिवार की सुबह घर के बगल स्थित रामकुमार पटेल के अरहर के खेत में मासूम की गला रेत कर हत्या की हुई लाश मिली। जानकारी हाेते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला पहुंचकर छानबीन में जुट गए।मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया तो जांच पड़ताल शुरू हुई।