जौनपुर : चेकिंग के दौरान गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13/ 05/2020 बुधवार को उ०नि० हरिश्चंद्र सिंह मय हमराह हे०का० शिवप्रकाश का० श्रीकांत के साथ तलाश अभियुक्त संबंधित मु.अ.सं. 121/20 धारा 384/352/504/506 भादवि थाना क्षेत्र में मामूर रामपुर पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी के साथ सुजानगंज के तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोककर नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम मनीष सिंह पुत्र इंद्रबहादुर सिंह निवासी रामपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर बताया तो हाथ में लिया हुआ बोरी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए चेकिंग किया गया तो बोरी में अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा तौला गया तो कुल वजन 5.750 किलोग्राम था,अतः उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मु.अ.सं. 122/20 धारा 8/20 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में उ० नि० हरिश्चंद्र सिंह, हे०का० शिवप्रकाश का० श्रीकांत साथ में उपस्थित रहें।