जौनपुर : छः प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र से लौटे थे अपने घर
जौनपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या तेजी से वृद्धि हो रही है ,अन्य राज्यो से आने लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। साथ ही उनके परिवार वालो को भी बाहर से आये लोगो के साथ सामाजिक दूरी के साथ ही उनका खातिर भाव करे जो होम कोरेन्टीन है। शनिवार को आयी रिपोर्ट में छह और लोग कोविड 19 मरीज पाए गए है । एक साथ आधा दर्जन मरीज होने की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।
जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है जिसमे 8 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है । लॉकडाउन 3.0 में जौनपुर ऑरेंज जोन था। लेकिन मरीजो की संख्या में हो रहे इजाफे से जल्द ही रेड जोन हो जाएगा ।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में रामपुर ब्लाक के हथेरा गांव के और पृथ्वीपुर, सिरकोनी ब्लाक के विशुनपुर गांव के और लोहरातला के मछलीशहर ब्लाक के जहंसापुर और रामनगर ब्लाक के बशापुर के शामिल है । ये लोग कुछ दिन पूर्व मुम्बई से आये थे।