Jaunpur
जौनपुर : जंघई चौकी इंचार्ज बने असहायों के सहायक
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- लाकडाउन में गरीबों के लिए कही न कही से राशन ,भोजन इत्यादि की समस्या को देखते हुए जंघई पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष शुक्ल के प्रयास से बाबा जयगुरूदेव के भक्तों द्वारा पुलिस चौकी जंघई जौनपुर पर गरीब एवं असहाय लोगों को प्रतिदिन सुबह शाम भोजन करवाया जा रहा है। शुक्ल बताते है कि सुबह और शाम दोनों समय भोजन उपलब्ध है ।