जौनपुर: ज्वेलरी शॉप से साढ़े 6 लाख की चोरी, सीसीटीवी डीवीआर भी उखाड़ ले गए चोर

जौनपुर: ज्वेलरी शॉप से साढ़े 6 लाख की चोरी, सीसीटीवी डीवीआर भी उखाड़ ले गए चोर

ब्यूरो रिपोर्ट
जौनपुर। जिले में चोरी की वारदात रुकने का नाम नही ले रही है लगातार हो रही चोरियों से आम जनमानस में भय का माहौल बना हुआ है,इसी कड़ी में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप से चोरों ने साढ़े 6 लाख के आभूषण पार कर दिए। बुधवार रात हुई इस वारदात में चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। चोर दुकान की छत की पटिया खोल कर भीतर घुसे थे। सुबह जानकारी हुई तो व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर पड़ताल की।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के औरैला गांव निवासी आशीष सेठ की पाली बाजार में नरेश आभूषण भंडार के नाम से दुकान है। रात में लगभग नौ बजे आशीष सेठ दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रात किसी समय चोर छत की पटिया खोलकर दुकान में घुस गए। दुकान के अंदर रखी आलमारी को तोड़ कर उसमें रखे सात हजार नगदी, 110 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी उठा ले गए। जाते-जाते शातिर चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए। सुबह आसपास के लोगों की नज़र पड़ी तो सूचना स्वर्ण व्यवसायी को दी गई। सूचना मिलते ही आशीष सेठ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई। मौके पर डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। खोजी कुत्ता प्राथमिक विद्यालय रामपुरनद्दी तक गया, लेकिन सुराग़ नहीं लगा सका।