जौनपुर: थानाध्यक्ष बदलापुर समेत चार के खिलाफ वाद दर्ज

जौनपुर: थानाध्यक्ष बदलापुर समेत चार के खिलाफ वाद दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश ने घर में घुसकर अनुसूचित जाति की महिला से छेड़खानी, लूटपाट, गालियां व धमकी देने के मामले में तीन आरोपितों व विधि के निर्देश की अवहेलना करने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ वाद दर्ज किया है। वादी ने कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी बहन गत 23 दिसंबर 2019 को लेदुका बाजार से सामान लेकर घर आ रही थी। गणेश व अन्य आरोपितों ने उसकी बहन को जातिसूचक गालियां देते हुए अपमानित करने के साथ ही छेड़खानी की। उसके गहने व रुपये लूट लिया। लोगों ने बीच-बचाव किया। फिर आरोपितों ने घर में घुसकर उसे व उसके भाई को मारा-पीटा। बदलापुर थाने में तहरीर देने के बावजूद न तो एफआइआर दर्ज की गई और न ही मेडिकल मुआयना कराया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर मेडिकल मुआयना हुआ। एसपी को प्रार्थना पत्र देने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।