Jaunpur
जौनपुर : धरती का श्रृंगार हैं वृक्ष : शरतेन्दु विकास
जौनपुर । जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर निवासी बसपा नेता शरतेन्दु विकास पाल ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने आवास पर छोटे भाइयों के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया। उक्त मौके पर शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब का नैतिक जिम्मेदारी है।धरती का श्रृंगार हैं वृक्ष,वृक्षों से ही हमारा वातावरण शुद्ध, सुंदर होता हैं।सभी व्यक्तियों को प्रण लेना चाहिए कि वह अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ अवश्य लगाएं और जो पेड़ लगाएं उसका संरक्षण भी करें। इस अवसर पर पवन प्रताप पाल, मनीष पाल, विशाल पाल , अंकित पाल, मोनू आदि लोग उपस्थित रहें।