Jaunpur
जौनपुर : नशेड़ी पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर किया घायल

संवाददाता : जे पी यादव
मड़ियाहूँ/जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम कान्हापुर मायके में सो रही पत्नी पर नशेड़ी पति ने धारदार हथियार से किया हमला कर पत्नी घायल कर दिया पत्नी के शोर मचाने पर भाग खड़ा हुआ पत्नी का,CHC बरसठी पर इलाज चल रहा । जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पुत्री स्व0 मुन्नीलाल गौतम की शादी चार वर्ष पहले मकनपुर मोढ़ थाना, जनपद भदोही के साथ हुई थी।तभी से पति अनिल जो नशे का शौकीन था। अकसर पत्नी को मारता पिटता रहता था।जिसके कारण पत्नी पिछले तीन माह से अपने मायके कान्हपुर रह रही थी।बीती रात ग्यारह बजे के आसपास इसका पति अनिल आया और दरवाजे पर परिजनों के साथ सो रही अपनी पत्नी पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया।शोर मचाने पर वह भाग गया।सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस भी अनिल की खोजबीन किया किन्तु वह नही मिल पाया।