Jaunpur
जौनपुर : पवांरा व सरायबीका में निर्धारित समय के बाद भी खुल रही हैं दुकानें
पवांरा/जौनपुर(अर्जुन देव)। सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं और कुछ दुकानदार अधिक कमाई का लालच के चलते दुकानों पर भीड़ जुटा रहे हैं ।
कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय श्री दिनेश कुमार सिंह ने जिले में दुकान खुलने का समय सुबह दस बजे से शाम पांच तक निर्धारित किये हैं लेकिन दुकानदार जिलाधिकारी महोदय के आदेश को दरकिनार कर निर्धारित समय के बाद भी खुलेआम दुकानें खोल रहे हैं और इनको प्रशासन का कोई डर नही हैं । दुकानदार दुकानों पर भीड़ जुटाकर खुलेआम सोसल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़वा रहे हैं जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है । निर्वाण टाइम्स द्वारा ट्वीट के माध्यम से उपरोक्त मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, ततपश्चात थानाध्यक्ष पवारा सै. मुंतजर को मामले में अतिशीघ्र कार्यवाही के आदेशित किया गया।