Jaunpur
जौनपुर : पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने वृद्ध को पीटा , केस दर्ज
संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत अमोध गांव में बीते 8 मई दिन शुक्रवार की रात करीब 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों दयाशंकर पुत्र नन्हकूराम (65) व पुनवासी पुत्र रामफेर के बीच कहासुनी हो गयी थी । इतने में पुनवासी पुत्र रामफेर , अमृतलाल पुत्र सरन , रामशिरोमणि पुत्र रामफेर व राजेश पुत्र ओमप्रकाश ने मिलकर दयाशंकर को लात-घूसों व डण्डों से जमकर मारापीटा और गाली-गलौज करते हुए भाग गये । पुलिस ने रविवार को दयाशंकर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में मेडिकल करवाया एवं उसकी तहरीर पर उपरोक्त चारों के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है ।