जौनपुर : बिजली तार सप्लाई के विवाद में मारपीट,केश दर्ज

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा (जौनपुर)- पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत पवांरा गांव में 22 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह करीब नौ बजे बिजली के तार को ले जाने को लेकर दो पक्षों में जटाशंकर तिवारी पुत्र स्व. शारदा प्रसाद तिवारी व झल्लर तिवारी पुत्र विद्याधर तिवारी के बीच कहासुनी हो गयी । इतने में झल्लर तिवारी पुत्र विद्याधर तिवारी, हैप्पी तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी , शिवम तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी ,अरुण कुमार तिवारी पुत्र देवीशंकर तिवारी ने घर में घुसकर जटाशंकर तिवारी (60)व उनकी पत्नी विमला तिवारी(55) को गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसो व डण्डों से मारेपीटे और मारपीट कर भाग गये । पुलिस ने शुक्रवार को दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में मेडिकल करायी और जटाशंकर तिवारी की तहरीर के आधार पर उपरोक्त चारों के खिलाफ मु.अ. सं. 16/2020 धारा 323, 504 व 452 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है ।