Jaunpur
जौनपुर : ब्राह्मण हत्या के विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
जौनपुर(हिमान्शु श्रीवास्तव)। निरंतर हो रहे ब्राह्मण हत्या के विरोध में सोमवार को बदलापुर उपजिलाधिकारी को ब्राह्मण समाज के लोगो ने ज्ञापन दिया। उक्त अवसर पर मौजूद कांग्रेस शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में पिछले 25 दिन से लगातार 100 से अधिक ब्राम्हण भाईयों की निर्मम हत्या भाजपा सरकार के शासन व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है। सरकार ना तो कोई शोक ब्यक्त कर रही है ना ही कोई प्रतिक्रिया दे रही है। पुलिस प्रशासन के हौसले पस्त हैं अपराधियों के हौसले बुलंद और अभी तक हत्यारों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ब्राम्हण परिवार जन’ ब्रह्महत्या के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आग्रहपूर्वक यह मांग करते हैं कि हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ।आख़िर एक समाज के लोगों की हत्याएं क्यों ब्राह्मणों की हत्याओं के दोषी कौन ब्राह्मणों को न्याय कब मिलेगा । यदि हत्यारों पर अतिशीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो हम जनपद स्तरीय आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहा मौजूद कांग्रेस नेता गौरव कमला सिंह सनी ने कहा कि हमारे संस्कार व संस्कृति में ब्राम्हण पूजनीय होते है जिस प्रकार से विगत दिनों में निरंतर हो रही ब्राह्मणों की हत्या मानवीय कृत्य निंदनीय है हम सरकार से यह आग्रह करते हैं कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे ब्राह्मण समाज को न्याय मिल सके। वहां मुख्य रूप से डिम्पी पंडित, सत्यम मिश्रा, कृष्णा तिवारी,अतुल शुक्ला,विकास शुक्ला, दीपक शुक्ला शुभम उपाध्याय ,संजोग शुक्ला, सत्यम शुक्ला, शिवम शुक्ला, गणेश शुक्ला ,अंकुश शुक्ला, संतोष शुक्ला दिव्यांशु शुक्ला, सचिन शुक्ला, आदि तमाम ब्राम्हण जन मौजूद रहे कार्यक्रम के आयोजक मुख्य रूप से अंकित शुक्ला रहे।