जौनपुर : भाजपा किसान मोर्चा ने शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

महराजगंज/जौनपुर(सुशील श्रीवास्तव)। भाजपा किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सरायपडरी में आयोजित कार्यक्रम में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ चीन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग किया।
भाजपा किसान मोर्चा एवं जल संरक्षण जिला मंत्री सुनील सोनी के नेतृत्व में किसानों ने शहीद जवानों के श्रद्धांजलि देने के साथ चीन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग किया। इस दौरान चीन में निर्मित सामान नहीं खरीदने का निर्णय लिया गया।सरकार से चीन निर्मित वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।वक्ताओ ने कहा 1962 के पूर्व की स्थिति बहाल करने का समय आ चुका है।
इस दौरान चीन के राष्ट्रपति का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर बनवारी सिंह डुहिया,ओम प्रकाश पटेल,अम्व्रीष सिंह,सुरेश पटेल, राजेश पाठक, हरगोविंद,श्यामलाल पटेल आदि किसान उपस्थित थे।