Jaunpur
जौनपुर : भूमि को लेकर हुए खूनी संघर्ष में सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
पवांरा/जौनपुर(अर्जुन देव)। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत करौंदा गांव में बीते बारह जून दिन शुक्रवार की सुबह जमीन-विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज के साथ जमकर लाठी-डण्डे व कुल्हाड़ी चले थे जिसमें प्रथम पक्ष के आठ द्वितीय पक्ष के पांच लोग घायल हो गये थे । घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया भर्ती करवायी थी जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो की गम्भीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया था । पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी थी वहीं इक्कीस जून दिन रविवार को पुलिस ने दूसरे पक्ष के केवला देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद पटेल निवासिनी- करौंदा , थाना -पवांरा , जौनपुर की तहरीर के आधार पर सात लोगों अरुण कुमार पटेल पुत्र स्व. राजपति पटेल , वीरेन्द्र प्रताप पटेल पुत्र स्व. राजपति पटेल , दीपक कुमार पुत्र वीरेन्द्र प्रताप , दिवाकर पटेल पुत्र वीरेन्द्र प्रताप पटेल , प्रिन्स पटेल पुत्र अरुण कुमार पटेल , ओमकार पटेल पुत्र सुखीराम , बच्चा पुत्र सुखीराम के खिलाफ मु.अ.सं.43/2020 धारा 147, 323, 324, 434, 506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है ।