Jaunpur

जौनपुर : मजदूरों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार 15 घंटे से क्वॉरेंटाइन हुए मजदूरों को नहीं मिला भोजन

संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा

मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर :- जहां सरकार मजदूर दिवस पर मजदूरों के हक को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, वही मुंगरा बादशाहपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सोहासा में भिवंडी महाराष्ट्र से आए सात मजदूरों को उक्त गांव में पहुंचने पर, गांव वालों की सूचना पर कल देर शाम को हल्का पुलिसकर्मियों ने उन सातों मजदूरों को उक्त गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन के लिए रखा। जिसमें सातों मजदूरों में सियाराम पटेल, बंसी लाल बिंद, बृजलाल पटेल, रमेश कुमार बिंद, उदय प्रताप यादव, विनोद कुमार व प्रेम चंद पटेल ने अपने दुख को व्यक्त करते हुए कहा कि, हम मजदूरों को आए हुए 15 घंटे से ज्यादा हो गया हैं लेकिन शासन व प्रशासन द्वारा रात से सुबह हो गई किंतु अभी तक कुछ भी व्यवस्था मुहैया नहीं कराया गया। ना तो कल रात को भोजन दिया गया ना सुबह चाय बिस्किट मिली। उन्होंने आगे बताया कि हम सभी मजदूर 6 माह से भीमंडी महाराष्ट्र में एक कपड़े की फैक्ट्री में काम कर रहे थे जहां पर फैक्ट्री मालिक ने हमें एक भी रुपया नहीं दिया और हमें फैक्ट्री से निकाल बाहर कर दिया, हमको मजबूरन वहां से पैदल जलालत झेलते हुए 14 अप्रैल को अपने गांव के लिए निकलना पड़ा, जहां पर रास्ते में कोई भी सुविधा नहीं मिली 18 दिन पैदल चलने के बाद जब अपने गांव पहुंचे तो, यहां भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो हम लोगों के लिए बहुत ही कष्ट दाई है। मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस विद्यालय में हमें रोका गया है ना यहां खाने की व्यवस्था है ना यहां बाथरूम की व्यवस्था है और जो भी बाथरूम पहले से मौजूद है उसमें ताला लटकाया गया है। ना हम अपने घर जा पा रहे हैं ना विद्यालय से बाहर जा पा रहे हैं आखिर हम मजदूरों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों, क्या इसलिए कि हम एक गरीब परिवार से पैदा हुए हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान जंग बहादुर यादव ने बताया कि उक्त सातों मजदूर हमारे गांव के ही हैं इनको क्वावारंटीन हुए 15 घंटे हो गया है। फिलहाल उन्होंने बताया कि हमने स्कूल को सैनिटाइज करवा दिया है और कल से इन्हें हमारी ओर से चाय और बिस्किट दिया जाएगा आगे जैसा दिशा निर्देश मिलेगा वैसा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!