जौनपुर : मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष, जलाये गये मड़हे, 10 घायल
सरायख्वाजा/जौनपुर (चन्द्रेश यादव) । स्थानीय थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में बच्चों को विवाद को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मड़हे जला दिये गये। जानकारी के मुताबिक मामला दोपहर तीन बजे दोनो समुदायों के लड़को से कुछ मामूली कहा सुनी हुई तो किसी तरह मामले को शांत कराया गया लेकिन शाम 8 बजे फिर मुस्लिम पक्ष के कुछ लड़के पहुंच गए और दलित पक्ष के बच्चों से भिड़ गये। जमकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई जिससे आक्रोशित दलित पक्ष के कई लोग जुट गए और मुस्लिम पक्ष के लड़कों को घेरकर मारना पीटना शुरू कर दिए। जिसमें मुस्लिम पक्ष के आधा दर्जन व दलित पक्ष के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे विशेष समुदाय के आक्रोशित लोगों ने आधा दर्जन मड़हे जला दिये ।जबकि मुस्लिम पक्ष का आरोप हैं कि दलित पक्ष ने मड़हा खुद जलाया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर एसपी, डीएम, सीओ समेत मौके पर भारी संख्या पुलिस फोर्स पहुंच गई। मौजूदा समय हालात काबू में है।