जौनपुर : मुम्बई से आये व्यक्ति में कोरोना की हुई पुष्टि , गांव में मचा हड़कम्प
पवांरा/जौनपुर (अर्जुन देव)। पवांरा थानाक्षेत्र के मुड़ाव गांव में मुम्बई से आये व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी सिंह ने मंगलवार की देर शाम पवांरा थानाक्षेत्र के मुड़ांव गांव में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने की पुष्टि की । उन्होंने बताया कि अमित कुमार सिंह पुत्र तीर्थराज सिंह (28) 12 मई को ट्रक द्वारा मुम्बई से घर आया था । 23 मई को उसका ब्लड सैम्पल बिहारी महिला डिग्री कॉलेज , मछलीशहर में लिया गया था जहां मंगलवार की देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी । रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कम्प मच गया है । डॉ. सिंह ने बताया कि जिन-जिन लोगों के सम्पर्क में आया है उनको भी चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जायेगा । उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग भीड़ न लगाये , सोसल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें और बाहर से आने वाले लोगों से दूरी बनाये रखे । ज्यादा जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकले नहीं तो घर पर हीं रहें । मॉस्क का प्रयोग करें । समाचार लिखे जाने तक मरीज को आइसोलेसन वार्ड में भेजने की तैयारी चल रही थी । पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत कुल कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गयी है ।