जौनपुर : रोजमर्रा की ज़िंदगी जीने वालों को भूखा नहीं सोने दूंगी – सीमा द्विवेदी
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) कोरोना जैसी महामारी के कारण चल रहे देश में लॉकडाउन के इस संकट की घड़ी मे डेली कमाने डेली खाने वाले मजदूरों, असहायों को किसी भी सूरत मे भूखा पेट नही सोने दूँगी। उक्त बातें मुँगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के असवाँ गांव मे गरीब वंचित असहाय परिवारों को लंच पैकेट एवं राशन वितरित करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुंगरा बादशाहपुर की पूर्व विधायिका, निर्देशक रसायन ,उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहीं। और उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों के हित के लिए तमाम राहत का पैकेज प्रदान किया है ताकि इस लाकडाउन की घड़ी मे किसी को कोई परेशानी ना उठानी पड़े। विधायिका ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग लाकडाउन का पालन करें अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, इस मौके पर पवांरा मंडल के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज द्विवेदी “व्यास जी”, ग्राम प्रधान श्रीमती कुसुम मिश्रा पत्नी सुभाष मिश्रा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।