जौनपुर : लाकडाउन का असर
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- समय गुजरने के साथ ही लॉकडाउन का असर भी बढ़ता गया है। प्रारम्भ में लोगों को नियंत्रित करने के लिए जहां प्रशासन को सख्ती करनी पड़ी आज स्थिति इसके विपरीत नजर आ रही है। लोगों घरों से बाहर निकलने से पहरेज करने लगे हैं।
सुबह व शाम को मामूली चहल-पहल को छोड़कर दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। रविवार को भी नगर समेत गांवों भी पूरी तरह सुनसान नजर आए। आम से लेकर खास तक सभी इस बात को मान लिए हैं कि कोरोना को मात देने के लिए शारीरिक दूरी बरकरार रखना ही एकमात्र उपाय है।
सुबह 6 से 11 बजे के बीच ही लोग आवश्यक सामनों की खरीद करने के लिए सड़क पर उतरे। पिछले ग्यारह दिनों की गुजारिश व अपील का असर सड़क पर दिखने को मिला। लोग दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन करते देखे गए।
दोपहर में शहर की सड़कों पर पूरी तरह सियापा पसरा रहा। हालांकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है लेकिन पिछले दिनों की तरह उसे ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। कभी कभार सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग जरुर दिखे लेकिन बाजार से लेकर चट्टी चैराहा तक पूरी तरह शांत व मौन रहा।