जौनपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुंम्बई से मोटरसाइकिल द्वारा युवक पहुंचा घर
संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा (जौनपुर)- पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत गौहानी गांव निवासी ओमप्रकाश पटेल पुत्र कन्हैयालाल पटेल(35) जो मुम्बई अंधेरी से मोटरसाइकिल द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते चार दिन में यानि 28 अप्रैल को अपने घर पहुंचा ।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पटेल जो मुम्बई में रहकर ऑटो चलाने का काम करता था लेकिन 22 मार्च को लॉकडाउन के कारण काम-धंधे बंद हो जाने से परेशानी होने लगी और वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गया था । 25 अप्रैल को वह अपने एक मित्र गामा यादव निवासी मड़ियाहूं , जौनपुर के साथ मोटरसाइकिल से चला और 28 अप्रैल को वह घर पहुंचा । गांव वालों को सूचना मिली की वह लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुंम्बई से अपने घर आया है । तुरन्त इसकी सूचना उन लोगों ने ग्राम प्रधान को दी । ग्राम-प्रधान विनोद कुमार पटेल ने इसकी सूचना पवांरा थानें में दी । सूचना पाकर हल्का इंचार्ज एसआई महेश्वरीदीन राजपूत व अपने हमराह दीवान लालसाहब सिंह यादव के साथ गौहानी गांव पहुंचे और उससे पूछताछ किये । पूछताछ करने के बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौदह दिन के लिए कोरंटाइन करवा दिये । इससे पहले एक व्यक्ति रायसाहब पटेल पुत्र धनीराम पटेल (19) निवासी – गौहानी भी उसी विद्यालय में कोरंटाइन हुआ है । तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।