Jaunpur
जौनपुर : विक्षिप्त महिला को देख ग्रामीण हुए भयभीत
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोग एक दुसरे को छूने से कतरा रहे है ग वही एक महिला जो अपना शोभा यादव बताती है सड़क पर घूम रही थी ग्रामीण भयभीत है कि कही उसे कोरोना का संक्रमण तो नही ,उसके हाथ मे बोरे में कुछ सामान था ।ग्रामीणों पहले डायल 100 को सूचना देने का प्रयास किया लेकिन संपर्क न होने के कारण so मीरगंज को cug नंबर पर सूचना दी ,so मीरगंज ने तत्काल एक्शन में आते हुए कार्यवाही की तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की साँस ली।