जौनपुर : विधायिका के द्धारा बांटा गया गर्भवती महिलाओं को पोषाहार व बच्चों को चाकलेट
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुंगराबादशाहपुर बाल विकास परियोजना की तरफ से सोमवार को गांव आंगनबाड़ी केंद्र सरावा, सतहरिया , उचौरा,भीखपुर सौलखिया मे वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विधायिका डॉ सुषमा पटेल ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों में पोषाहार व चाकलेट मुख्य अतिथि बतौर वितरित किया। उचौरा में सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए दो-दो मीटर पर गोला बनाया हुआ था। जिसमें बच्चे पंक्तिबद्ध होकर खड़े हुए थे। इस दौरान डॉ सुषमा पटेल ने सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरूक करते हुए गर्भवती महिलाएं वह बच्चों को कहा कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। अपने हाथों को साबुन से धोखा सैनिटाइज करते रहें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले घर व बाहर दोनों जगह मास्क लगाए रहे हैं। क्योंकि इस जानलेवा महामारी से बचने मात्र यही ही मूल मंत्र है। दो सौ पचास बच्चों में फाइव स्टार चाकलेट बांटा गया। कोराना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कमीशनर वाराणसी द्धारा चाकलेट भेजा गया है। आयोजक द्वारा सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया गया। बालविकास परियोजना अधिकारी दीपक प्रताप चौबे, प्रधान हरीश चंद पटेल, लालजी पाल ,प्रधान अच्छेलाल मौर्या, वीरेन्द्र बिंद, जवाहर लाल पटेल, अखिलेश पटेल व राकेश मौर्या आदि लोग मौजूद रहें।