जौनपुर : हिंदू युवा वाहिनी ने सैनिटाइजर मास्क व खाद्य सामग्री वितरण किया
संवाददाता : सुरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी को लेकर पूरे देश में लाकडाउन चल रहा है। इस कोरोना वायरस की लड़ाई में डॉक्टर, पुलिसकर्मी , सफाईकर्मी व पत्रकार बंधु भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जान जोखिम मे डालकर जनता के लिए क्षेत्र मे कार्य कर रहे हैं। वही मुंगराबादशांहपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज निवासी हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विभव जायसवाल (विक्की) की टीम ने गरीब मजलूम व जरूरतमंदों को सामाजिक दूरी तथा मार्क्स लगाने को बताते हुए मास्क पहनाकर, एक शीशी उनकी सुरक्षा के लिए सेनेटाईजर व गमछा तथा खाद्य सामग्री देने का काम कर उन्हें सम्मानित किया। नगर अध्यक्ष विभव जायसवाल ने कहा कि गरीब और मजलूम तथा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए इन्हें समय ने गरीब बना दिया है गरीबों की सेवा परमात्मा सेवा से बढ़कर होता है। इस पुनीत कार्य से किसी को पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आगे कह कि इस महामारी में सामाजिक दूरी और मास्क पहनना ही मात्र करोना से जंग जीतने का एक मूल मंत्र है। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के नगर उपाध्यक्ष अमल गुप्त (अनोली) मौजूद रहें।