ठंड से विधवा की मौत,अनाथ हुए बच्चे।
गोरखपुर । बेलीपार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भस्मा में ठंड लगने से महिला के मौत की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची और परिवार वालों को प्रशासन से आर्थिक मदद की दिलाने का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भस्मा निवासी शिव शंकर निषाद की विधवा 50 वर्षीय कमलावती देवी की दो दिन पूर्व ठंड लगने पर बिगड़ती हालत को देखकर परिवार के लोगों ने सदर अस्पताल गोरखपुर पहुंचाया,जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
ठंड से मौत की सूचना पर हल्का लेखपाल व कानूनगो ने रिपोर्ट लगा कर परिवार वालो को हर संभव मदद कर ने का आश्वासन दिया और तत्काल अपने तरफ से ५०० रुपए की आर्थिक मदद भी की ।
अभी दो महीने पूर्व ही महिला के पति की भी मृत्यु हुई थी। जिससे परिवार अभी उबर रहा था कि पत्नी की मौत हो गई ।
परिवार में तीन बेटा दो बेटी हैं। जिसमें अभी किसी की शादी नहीं हुई है। जिनके सिर से मां बाप का साया उठने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।