डीआईजी रेंज ने ट्रैफिक चाल सुधारने के लिए ट्रैफिक कॉरिडोर बनाने का दिया सुझाव,

डीआईजी रेंज ने ट्रैफिक चाल सुधारने के लिए ट्रैफिक कॉरिडोर बनाने का दिया सुझाव,

गोरखपुर।शहर में ट्रैफिक की चाल सुधारने के लिए डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर मोडक राजेश डी राव ने ट्रैफिक कॉरिडोर बनाने का सुझाव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ को सुझाव दिया उन्होंने कहा कि इस पर कार्य किया जाना चाहिए बड़े चौराहे से लेकर छोटे चौराहे के बीच दो तीन कॉरिडोर को बनाया जाये इसके सफल होने के बाद इसे शहर के अन्य व्यस्त सड़कों पर भी लागू किया जाएगा।
इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से ठोस कार्य योजना बनानी पड़ेगी जिससे जाम की समस्या से गोरखपुर वासियों को निजात दिलाया जा सके क्योंकि गोरखपुर जनपद में जाम की समस्या सबसे अधिक है जिसको सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक कॉरिडोर प्लान तैयार कर इससे निजात दिलाने में गोरखपुर वासियों की मदद कर सकते हैं। अगर इससे बेहतर भी कोई सुझाव एसपी ट्रेफिक के पास हो तो उसे सुझाव के तौर पर बताएं इससे ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जा सके।