डीएम ने ज्वालानगर में भी किया एलईडी का शुभारंभ

कोविड-19 एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए किया जाएगा जागरूक।

रामपुर।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शहर के ज्वालानगर तिराहे पर जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कराई गई एलईडी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शाहबाद गेट पर भी एलईडी स्थापित कराई जा चुकी है जिसके माध्यम से जिलाधिकारी का संदेश कारोना वायरस एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है,परंतु स्थलीय भ्रमण के दौरान यह देखने में आ रहा है कि लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल कर स्वयं और अपने बच्चों को कोरोना के संक्रमण के लिए खतरे में डाल रहे हैं।जो लोग बेवजह बिना मास्क पहने घर से बाहर घूम रहे हैं वह कोरोना वाहक का काम कर रहे हैं और अपने परिवार और समाज के प्रति लापरवाही दिखा रहे हैं क्योंकि उनकी छोटी सी असावधानी उनके परिवार और पूरे मोहल्ले के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने की दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं।विभिन्न चौराहों पर एलईडी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है कि लोग शासन और प्रशासन की मंशा को समझें और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो तभी कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में सफलता मिल सकेगी।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता,तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।