डीएम ने भ्रमण कर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने के लिए किया प्रोत्साहित

रामपुर।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करके लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने शहर के कोतवाली,मिस्टनगंज,गांधी समाधि,सिविल लाइन एवं शाहबाद गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया तथा लोगों को जागरूक भी किया।
जिलाधिकारी ने बीती रात में भी शहर का जायजा लिया इस दौरान शाहबाद गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुछ दुकाने खुली पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जुर्माना लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही दुकान संचालकों को निर्देशित किया कि नियमानुसार रात को 9 बजे के बाद किसी भी दशा में दुकाने नहीं खुली होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं।भ्रमण के दौरान निर्धारित समयावधि के बाद भी खुली पाई गई दुकानें एवं मास्क न पहनने वालों पर 6 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी शाहबाद गेट पहुंचे जहां उन्होंने 03 छोटे-छोटे बच्चों को बैलून बेचते हुए देखा।जिलाधिकारी तुरंत बच्चों के पास पहुंचे तथा उनसे वैलून की कीमत के बारे में पूंछा और प्रत्येक को 500 रुपये देकर घर भेज दिया।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के दौरान बच्चे,बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं संक्रमण के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील श्रेणी में आती है इसलिए सभी लोग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह वक्त अनावश्यक रूप से घरों से निकलने का नहीं है।जिस प्रकार शासन एवं प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने दैनिक कार्यों को फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के साथ ही अन्य जरूरी सावधानियां अपनाते हुए ही संपादित करें परंतु भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा मास्क न पहनने अथवा गलत तरीके से मास्क पहनने के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की शिकायतें अत्यंत आपत्तिजनक है क्योंकि ऐसा करके आमजन स्वयं के साथ ही अपने परिवार के बच्चों,महिलाएं एवं अन्य सदस्यों के लिए भी कोरोनावायरस का खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।
डीएम ने ज्वालानगर क्षेत्र का भी भ्रमण किया तथा लोगों को समझाया कि वह वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें क्योंकि यह वायरस बहुत ही खतरनाक है तथा अब तक कोई भी कारगर दवा नहीं बनी है जनपद में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसका एकमात्र कारण यही है कि लोग वायरस की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए मास्क न पहनने तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की लापरवाही कर रहे हैं।