डीएम व एसपी खीरी ने किया थाना खीरी का निरीक्षण,दिये निर्देश

एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी

लखीमपुर-खीरी। डीएम खीरी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम ने थाना खीरी का निरीक्षण किया।इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाने की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया तथा नियमित रूप से सैनिटाइज करने हेतु निर्देश दिये गये।समस्त पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग कर ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने तथा फेस मास्क,सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया एवं उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी की गयी।कार्यालय के विभिन्न रजिस्टर्स/कंप्यूटर कार्य का अवलोकन कर उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिये गये।मेस का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों हेतु डाएट में पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।थाने आने वाले आगंतुकों की थर्मल स्कैनिंग व उनके हैंड वाश/सैनिटाइज करने हेतु भी निर्देश दिये गये।साथ ही जन शिकायतों की सुनवाई कर उनका त्वरित व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये।इसके उपरांत डीएम-एसपी ने सम्पूर्ण शहर क्षेत्र का भ्रमण कर सोशल डिस्टेनसिंग के अनुपालन का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर उनके स्वामी/संचालकों को रोस्टर व समय सीमा का ध्यान रखने तथा ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस,मास्क का प्रयोग तथा नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।