डीएम सी. इंदुमती ने अधिकारियों के साथ की बैठक

 

सुलतानपुर(विनोद पाठक) । जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने शनिवार को वरिष्ठ जनपदीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के पाजिटिव प्रकरणों की अचानक वृद्धि से सम्बन्धी बैठक की।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कन्टेनमेण्ट जोन का विस्तृत विवरण, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पाजिटिव प्रकरणों का विवरण, कन्ट्रोल रूम की क्रियाशीलता, रूटीन चेकअप के अनुपालन एवं सेनेटाइजेशन की स्थिति तथा कोविड-19 से मृत्यु को प्राप्त हुए 09 व्यक्तियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध करायें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपेक्षित समस्त विभागों एवं स्थलों पर कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित और क्रियाशील होना सुनिश्चित करायें। सार्वजनिक उदघोषणा प्रणाली (पब्लिक एड्रेसल सिस्टम) द्वारा निरन्तर जन जागरूकता अभियान संचालित कराते रहें। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जनपद की सीमा में कार्य कर रहे श्रमिकों की पूरी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी के0के0 सिंह चौहान, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।