डीजे को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां, आधा दर्जन घायल, मौके पर पुलिस मौजूद,
सिसवा बाजार-महराजगंज।कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सबया बिचला टोले पर आज होली के दौरान डीजे को लेकर दो दो पक्षों में जमकर लाठियां चली, जिसमें लगभग आधे दर्जन घायल बताए जाते हैं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को सिसवा पीएचसी ले गई।
बताया जाता है कि कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सबया बिचला टोले पर आज होली के दिन दोपहर लगभग 2:00 बजे डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई यह मामला शांत हुआ कि फिर इसी मामले को लेकर शाम लगभग 5:00 बजे फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठियां चटकी, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और घायलों को सिसवा पीएचसी भेजवाया, समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोठीवाल पुलिस मौजूद थी और घायलों का सिसवा पीएचसी में इलाज चल रहा था।