सिंहपुर-तिलोई। शिवरतनगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत रतवलिया मैंझार गांव के निकट गुमिया ड्रेन में एक कार गिर गयी। पानी से उफनाई ड्रेन में गिरने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी। घटना बीती देर रात करीब ग्यारह बजे की बताई जा रही है। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने पानी में कार पड़ी देख पुलिस को सूचना दी। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस ने रस्से के सहारे ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से कार को खींच कर बाहर निकलवाया। कार से दो शव बरामद हुए है। जिसमें एक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान विश्वजीत सिंह उर्फ विक्की 35 पुत्र रमेश बहादुर सिंह निवासी अमिलहरा कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की शिनाख्त अबतक नही हो सकी है। सूचना पाकर पहुंचे विश्वजीत के पिता ने बताया कि शाम को वह घर से दो सौ मीटर दूर लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित डेयरी पर सोने के लिए गया था। वह यहां कैसे पहुंचा यह किसी को नही पता। वहीं पुलिस ने कार से नशीली दवा और शराब की बोतल भी बरामद की है। प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।