ढकेरवा चौराहा पीएनबी में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हैं बैंक के कर्मचारी व जनता

 

निर्वाण टाइम्स ब्यूरो

रमियाबेहड़-खीरी (माधव कुमार/चमन सिंह राणा) ढकेरवा चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कोरोना जैसी महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाते हुए बैंक के कर्मचारी व खाताधारक बिना मास्क के दिख रहे हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का किसी भी प्रकार का पालन नहीं करवाया जा रहा है एक तरफ खाताधारक परेशान हैं और दूसरी तरफ कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश परेशान है ढखेरवा चौराहे में किसी भी व्यक्ति या दुकानदार के द्वारा ना तो रोस्टर के हिसाब से दुकानें खोली जाती हैं और ना ही कानून के नियमों का पालन किया जा रहा है बैंक परिसर में दलाल अपनी अपनी जेब गर्म करने में पड़े हैं कहीं पेंशन का पैसा निकलवाने हेतु तो कहीं अनुदान की धनराशि निकलवाने के लिए दलालों की टोली भीड़ लगाए खड़ी रहती है। आम जनता अनुदान की राशि निकालने के लिए भीड़ में धक्का-मुक्की करते नजर आते हैं किसी को भी किसी प्रकार का कोरोना का डर नहीं है सभी बेहिचक एक दूसरे से सटे हुए लाइन में बिना मास्क लगाए खड़े हैं बैंक में इतनी भीड़ होने के बावजूद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है यदि प्रशासनिक अधिकारी कोई मौजूद होता तो शायद लोग डर के मारे नियमों का पालन करने के लिए बाध्य अवश्य होता परंतु आम जनता को अपने पैसे निकालने के अलावा और कुछ दिखता ही नहीं है कुछ पैसों के लिए आम जनता स्वयं तो अपनी जान जोखिम में डाल ही रहे हैं और अपने सभी साथी व परिवार वालों को भी जान जोखिम में डाल रहे।