बल्दीराय,सुल्तानपुर। बल्दीराय पुलिस ने दो व्यक्तियों को 315 बोर व 12 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद जेल भेज दिया गया।बल्दीराय पुलिस की विसांवा गांव के पास गश्त कर रही थी। तभी चकमूसी की तरफ से दो व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने भी पीछा शुरू कर दिया। घेराबंदी कर मंगला प्रसाद इंटर कालेज के पास पकड़ लिया। पूछताछ के साथ ही तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर ,12 बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम कमाल पुत्र छोटटन और कयूम पुत्र हकीम निवासीगण चकमूसी,थाना बल्दीराय बताया है।पकड़े गए दोनों बदमाश किसी बड़ी घटना के फिराक में थे।आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास,हेड कांस्टेबल कमलेश पटेल ,इंद्रेश कुमार, गिरिजेश कुमार ,पंकज, मनोज शामिल रहे।
विनोद पाठक /निर्वाण टाइम्स /सुल्तानपुर