बस्ती(रुबल कमलापुरी)। भानपुर तहसील के अंतर्गत पिरेला गरीब सहित कई गांव में था बारिश की वजह से जलजमाव है। गांव के ही एक दबंग युवक द्वारा बाधा गया था बाध प्रधान की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी। तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी ने पुलिस को दी सूचना। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सोनहा राजेश कुमार मिश्रा अपने मैं फोर्स के साथ पहुंच कर मजदूरों के मदद से बांध के कटवाया गया। जिससे जलनिकासी की समस्या को किया गया दूर ग्रामीणों ने की सराहना।