तालाब में डूबने से किशोर की मौत

जायस-अमेठी । तालाब में नहाने गए किशोर की डूब जाने से मौत हो गई । जवान बेटे की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया । भीषण गर्मी से राहत पाने की चाह में अपरान्ह दोस्तो संग खुदव्वा ताल पर नहाने गया मोहल्ला शेखाना निवासी 22 वर्षीय अभिषेक मौर्या पुत्र शत्रोहन मौर्या आज उस समय हादसे का शिकार हो गया जब वह लॉकडाउन के बावजूद दोस्तो संग घर से नहाने के लिए खुदव्वा ताल पर पहुंचा जहां वह कपड़े उतारकर देर तक पानी मे तैरने और मस्ती करने के मूड से कूद गया । शायद गहरे पानी मे पैर फंस जाने के कारण ऊपर न आ सका और मौत के आगोश में समा गया । जैसे ही किशोर के डूबने की खबर कस्बे में फैली ताल पर लोगो का हुजूम टूट पड़ा लेकिन किसी के भी तालाब में उतरकर शव को निकालने की हिम्मत न हुई । तब कस्बे के सभासद व कांग्रेसी नेता शकील इदरीसी ने हिम्मत दिखाते हुए तालाब में उतरकर काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी में फंसे युवक को खोजने में कामयाब हुए । घर वाले बेटे का शव देखते ही बिलख बिलखकर रोने लगे । मौके पर सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद परिजनों के अनुरोध पर उनके सुपुर्द कर दिया ।