तिकुनियां पुलिस सक्रिय 6 दिन पहले हुई चोरी का किया खुलासा

 

चोरी हुआ सामान मौके से कि बरामद

गुरूमीत सिहं विर्क/सोनू पाण्डेय

तिकुनियां-खीरी।कोतवाली पुलिस ने 6 दिन पूर्व ग्राम रननगर में हुई चोरी को लेकर क्षेत्र के ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों चोरों का चालान कर दिया गया है।आठ जून को चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर एक फ्रिज डिनर सेट तीन बंडल कांटेदार लोहे का तार वजन 60 किलोग्राम इंडियन एजेंसी का रसोई गैस सिलेंडर छोटा टिल्लू पंप पर हाथ साफ कर दिया था। फार्म की ठेके पर देखभाल कर रहे ग्राम बनवीरपुर निवासी राधेश्याम पुत्र कचालू नौ जून को जब खेत से घर आए तो देखा कर्नल के घर का ताला टूटा हुआ देखा और उन्होंने कोतवाली में 11 जून को तहरीर देकर के अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मुखाबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को प्रातः रननगर रास्ते पर स्थित गन्ने के खेत से चोरी के माल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि विक्रमजीत सिंह निवासी गंगानगर बलविंदर सिंह उर्फ जग्गा निवासी दीपनगर,बलविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी रननगर को गिरफ्तार कर चालान किया है।पुलिस टीम में कोतवाल हनुमान प्रसाद एसआई योगेश तेवतिया मेहताब सिंह जवान रिंकू पाल हिमांशु प्रशांत मौजूद रहे।