रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जिले में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना गंज पुलिस को सूचना के आधार पर नानकार बाईपास तिराहा निकट हामिद लान के पास से आ रही दो मोटर साईकिलो को पुलिस द्वारा रोकने पर पीछे मोड़कर भागने पर पुलिस ने सख़्ती करते हुए मौके से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,जिनके क़ब्ज़े/निशानदेही पर चोरी की 10 मोटर साईकिले और फर्ज़ी नम्बर प्लेट और आधार कार्ड बरामद हुए।गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में शाहिद पुत्र नन्हे उर्फ मोसिन नि0 बगीचा ऐमना थाना गंज,उम्र-21 साल,मुन्ना उर्फ अफजाल पुत्र आजम नि0 उपरोक्त उम्र-19,आशू पुत्र अतर नि0 उपरोक्त।उम्र-21,वसी पुत्र कमर अली नि0 झब्बू खाॅ की मस्जिद थाना गंज,उम्र-20 साल रहे।जिनके क़ब्ज़े से 10 अलग अलग कम्पनियों की मोटर सायकिले,फर्ज़ी नम्बर प्लेटें,रुपये और असलाह भी बरामद हुए।जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हम सभी मिलकर मोटर साईकिलों को चोरी करते है।और सुनसान स्थान पर खड़ी मोटरसाइकिल का लाॅक तोडकर अपनी मास्टर चाबी से उसको स्टार्ट करके भाग जाते है।साथ ही अपनी पहचान छुपाने के लिए अपनी फोटो लगे फर्जी नाम पते वाले आधार कार्ड का इस्तेमाल करते थे और मोटर साईकिलों की नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है।