थाना शाहबाद क्षेत्र में पशु चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

रामपुर।पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में की गई कार्यवाही के तहत वादी फरीद अहमद पुत्र शमशुद्दीन नि0 ग्राम चतरपुर थाना शाहबाद की भैंस किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी थी। इस सम्बंध में थाना शाहबाद पर मु0अ0सं0-304/20 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।इसी क्रम में थाना शाहबाद पुलिस द्वारा ग्राम मडयान बदे की ओर जाने वाले रास्ते पर एक छोटा हाथी वाहन नम्बर यूपी 22 टी 6997 को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौके से दो व्यक्तियों को पकड लिया तथा एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।छोटा हाथी वाहन को चैक किया गया जिसमें से वादी फरीद अहमद की भैस बरामद हुई।पुलिस द्वारा भैस को वादी (भैंस स्वामी) के सुपूर्द कर दिया गया।फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।गिरफ्तार अभियुक्त शहादत पुत्र बड्डे निवासी ग्राम गंगापुर मजरा घोसीपुरा थाना मिलक और फईम पुत्र बन्ने निवासी ग्राम मडयान बदे थाना शाहबाद हैं।