अंबेडकरनगर
ब्यूरो-ऐ के चतुर्वेदी
अहिरौली, अम्बेडकरनगर, 18 अप्रैल। अहिरौली थाने पर लगाये गए बैरियर से अनियंत्रित होकर एक पिकअप टकरा गई जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। गुरुवार की रात लगभग 2:30 बजे पश्चिम बंगाल के बकुला से सब्जी लादकर आ रही टाटा पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर उत्तरप्रदेश के चंदौली जिला का है ,अयोध्या की तरफ जा रही थी। पिकअप जब अहिरौली थाने के सामने पहुंची तो ड्राइवर को नींद आ गयी और पिकअप थाने पर रखे हुए बैरियर से टकरा गयी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।बैरियर पूर्ण रूप से टूट गया और पिकअप आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी । थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने के अन्दर खड़ी करा दिया है तथा ड्राइवर व क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। उक्त मामले में अहिरौली पुलिस ने बताया की गाड़ी को सीज कर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।