दबंगो द्वारा रास्ता बंद कर दिए जाने पर पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
टड़ियावां हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । थाना क्षेत्र के गाँव जंसरी मजरा भडायल में गांव के ही दबंगों के द्वारा रास्ते में दीवार उठने व रास्ता बंद होने से दर दर भटक रहे परेशान युवक ने पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई हैं।
जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव जंसरी मजरा भडायल निवासी रामनरेश पुत्र चेतराम ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता चेतराम ने 30 वर्ष पहले जंसरी बाजार के पूर्व 2 बीघा जमीन बैनामा कराई थी। बहमी बटवारे में पीड़ित व उसके दो भाइयों को बटवारे में खेत मिला था जिसमे तीनो भाई घर बनाकर रहते है।सबसे आगे जगदेव का घर उसके बाद में रामकिशोर का सबसे आखिरी में पीड़ित का घर है। जगदेव के घर सामने 6 फिट का रास्ता हम सबके निकलने के लिए कई वर्षों से बना है। वही रास्ते मे जगदेव के मकान के पास शम्भू पुत्र लीला व रामकिशोर पुत्र चेतराम ने रास्ते मे दीवार उठाकर बन्द कर दी हैं, पीड़ित के घर का कोई दूसरा रास्ता भी नही है।हम विपक्षी लोगों से रास्ता खुलने को कहते है तो वह अपनी दबंगई दिखाने लगते है।