RaibarellyUttar Pradeshब्रेकिंग न्यूज़

दबंग ग्राम प्रधान के सामने बेबस पुलिस प्रशासन,

दबंग ग्राम प्रधान के सामने बेबस पुलिस प्रशासन

रिपोर्ट= रायबरेली से शिव शंकर मिश्रा की

रायबरेली – रायबरेली जिले में
जमीदारों के जमाने का फरमान सुनाने का मामला सामने आया है। जिले के विकासखंड डीह की ग्राम पंचायत मधुकरपुर गांव महेशपुर निवासिनी श्रीमती पुत्री कन्हैया लाल ने बताया कि उसकी जमीन सौतेली मौसी से मिलकर ग्राम प्रधान आरती यादव तथा उनके पिता विक्रम प्रसाद उर्फ महंत यादव ने अपने नाम बैनामा करवा लिया है। अब उसे उसके निजी घर से भी बेघर किया जा रहा है। श्रीमती ने बताया उसको ग्राम प्रधान समर्थक पांच छः औरतों ने प्रधान के इशारे पर मिलकर मारा पीटा। वह जान बचाते हुए भागकर सूर्यकली विश्वकर्मा के पास पहुंची। सूर्यकली विश्वकर्मा ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुलाया। गांव की दबंग महिलाओं ने 112 नंबर पुलिस के सामने भी दबंगई दिखाते हुए श्रीमती को मारा पीटा। श्रीमती ने इसकी लिखित शिकायत डीह थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी परशदेपुर में की। लेकिन दबंग प्रधान की दादागिरी के सामने चौकी परशदेपुर की पुलिस भीगी बिल्ली बन गई। पुलिस चौकी से उसे किसी तरह की मदद नहीं मिली। जब उसने आपबीती थाना अध्यक्ष डीह जे पी यादव से बताया। थाना अध्यक्ष ने मामले में न्याय करने का आश्वासन दिया। अब देखना यह है कि डीह थाने से श्रीमती को न्याय मिल पाता है या फिर थानाध्यक्ष भी ग्राम प्रधान के दबाव में श्रीमती की फरियाद को अनसुनी कर देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!