दयावती मोदी एकेडमी के छात्र शिवम शुक्ला ने 99.4% अंक प्राप्त कर किया जिला टॉप

रामपुर।सीबीएसई 12 वीं के रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता थी।हालांकि कोविड-19 संक्रमण विश्वव्यापी महामारी के चलते रिज़ल्ट्स आने में देरी हुई लेकिन छात्रों में उत्सुकता बनी हुई थी लम्बे इंतेज़ार के बाद सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ।जिसमें दयावती मोदी एकेडमी के छात्र शिवम शुक्ला ने जिला टॉप कर काबिलियत का झंडा गाड़ा।जिससे अभिभावकों के साथ स्कूल में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।12 वीं क्लास के रिजल्ट में डीएमए के शिवम शुक्ला ने 4 विषयों में 100% और एक विषय में 97% अंक हासिल कर सफलता का झंडा गाड़ा।शिवम शुक्ला ने इंगलिश में 100%,हिंदी में 100%,इकोनॉमिक्स में 100%,जियोग्राफी 100% और हिस्ट्री में 97% अंक हासिल कर सफलता के क़दम चूमे।इस सफलता पर डीएमए की प्रिंसिपल डॉ सुमन तोमर ने शुभकामनाएं दीं और उज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं सेंटमेरी स्कूल की छात्रा व्रन्दा सिंघल ने 98.20% अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया।जिस पर परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।