दलित की पुशतैनी जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही,
दलित की पुशतैनी जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।
रिपोर्ट ,रायबरेली से शिव शंकर मिश्रा की।
रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर चौकी इलाके में सी पी यादव पर शिवराज पाल की पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई न करके उल्टे पीड़ित को ही डांटकर भगा दिया। जिसे लेकर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
विवरण के अनुसार सीएमओ आफिस के पास शिवराज पाल का करीब आधा बिस्वा से कुछ कम जमीन पर पुश्तैनी कब्जा है। जिस पर रात के सन्नाटे में मोहल्ले के ही सीपी यादव ने टीन की गुमटी रखवा दी है। जब पीडित शिवराज की नजर पड़ी तो शिवराज दंग रह गया। उसने ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो आरोपी घर से बाहर नही निकले। पुलिस थोड़ी देर बाद वहां से यह कहते हुए वापस चली गई कि थाने मे जाकर तहरीर दो। पीड़ित का आरोप है कि उसने थाने मे तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जिसे लेकर मौके पर विवाद की स्थिति बनी हुई है।