भाटपार रानी थाना के जिरासो गाँव का मामला
भाटपार रानी(देवरिया)। थानाक्षेत्र के जीरासो में 3 दिन पूर्व शौच के लिए गई एक दलित युवती से छेड़खानी के बाद उसके परिजनो से मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने बगल के मल्हना गांव निवासी पांच युवकों पर छेड़खानी ,बलवा, और मारपीट में जान चली जाने की आशंका तथा एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
तीन दिन पूर्व 10 जून को ग्राम जिरासो की एक दलित युवती अपनी बड़ी बहन के साथ गांव के बाहर शौच के लिए गई थी। मल्हना के पांच युवक उनसे छेड़खानी करने लगे ।जिसको लेकर हुई मारपीट में युवती, उसकी बहन ,मां और उसका भाई बुरी तरह से घायल हो गए थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लाकर इलाज कराने के बाद मां रीता देवी की तहरीर पर 5 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कार्रवाई कर रही है। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि युवती की मां रीता देवी की पर छोटे लाल यादव, प्रमोद यादव ,राजन यादव ,मुल्की यादव और अरविंद यादव के खिलाफ केस दर्ज है।