दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी तोडने का आरोप
पचदेवरा, हरदोई ( पंकज दीक्षित ) । पचदेवरा थाना क्षेत्र के मैकपुर गांव में गोद भराई के बाद वर पक्ष पर दहेज में दस लाख रुपये मांगने और न देने पर शादी तोड़ने का आरोप वधू पक्ष ने लगाया है।
शाहजहांपुर जनपद के थाना क्षेत्र सेहरामऊ दक्षिणी के डींगुरपुर गांव निवासी कमलेश सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह ने पचदेवरा पुलिस को तहरीर दी है, बताया कि उसने बेटी की शादी थाना पचदेवरा क्षेत्र के मैकपुर गांव निवासी संजीव उर्फ आकाश पुत्र राजवीर सिंह के साथ तय की थी। गोद भराई हो चुकी है। वर पक्ष एक लाख रुपये ले चुका है। इसी माह तिलक और शादी होना तय था । वह सभी तैयारियां पूरी कर चुका है। इस बीच आरोपियों ने दहेज में दस लाख रुपये की मांग कर दी। उसने रुपये देने में असमर्थता जताई तो वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर दहेज लोभियों ने खिरिया गांव के प्रेमकुमार की पुत्री से लड़के का रिश्ता तय कर लिया । जिसका तिलक 21 जून को है। पचदेवरा थानाध्यक्ष रामबचन भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में है, दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।