दिन दहाड़े दिया लूट का अंजाम

दिन दहाड़े दिया लूट का अंजाम

रायबरेली(शिव शंकर मिश्रा)।डीह थाना के परशदेपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आज शनिवार को शराब की दुकान जो कि पूरे कृपाल बारा जो कि प्रतापगढ बार्डर से मिली हुई है लगभग 2.30 बजे के लगभग तीन लुटेरे एक ही गाड़ी हांडा शाइन में बैठकर शराब की दुकान पर पहुंचते है।500की नोट देकर दारू लाने को कहते है जैसे ही सेल्स मैन दुकान में दारू लाने जाता है पीछे से लुटेरे पैसे की पेटी लेकर चंपत हो जाते है ।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि लुटेरे परसदेपुर की तरफ तेजी से निकल गए
चौकी इंचार्ज पवनप्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की डीह थाना इंचार्ज जेपी यादव भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सी सी टीवी की जांच के बाद चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ठेकेदार ए प्रोप्राइटर विशाल सिंह के द्वारा बताया गया कि लूट लगभग 25000रुपए की हुई है
थानाध्यक्ष जेपी यादव ने जल्द लूट का खुलासा करने की बात कही।