दिबियापुर में कोरोना की दस्तक़
औरैया(मनोजकुमार)।जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। यहां के मोहल्ला लोहिया नगर में रह रहे एनटीपीसी में सोलर पैनल लगाने आए एक युवक की कोरोना रिपोर्ट रविवार देर रात पॉजिटिव आने के बाद
लोहिया नगर को हॉटस्पॉट बनाकर एतिहात बरतना शुरू कर दिया गया है। लोहिया नगर की परशुराम चक्की वाली गली में दिल्ली से आया यह युवक किराए पर रह रहा था। पिछले दिनों फीवर की शिकायत के बाद उसने चेकअप कराया।संदिग्ध होने पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसकी रविवार रात पॉजिटिव रिपोर्ट आई। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला दिबियापुर के लोहियानगर पहुंचा। डीएसपी स
दर सुरेंद्र नाथ मोहल्ले में पहुंचे और युवक जिस मकान में किराए पर रहता था वहां के लोगों से बातचीत की मौके पर पहुंचे सिओ सिटी व थाना पुलिस ने एरिया को सील कर किया हॉट स्पॉट घोषित किया।