दिबियापुर ,सहायल के थाना प्रभारियों सहित कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
दिबियापुर/औरैया(मनोजकुमार) कोरोना वायरस के दौर में बिना डरे लगातार सेवा दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों सहित अन्य लोगों का लगातार सम्मान किया जा रहा है। शनिवार को नगर के बेला रोड पर स्थित समाजसेवी आदित्य कुमार शर्मा के आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाजसेवी आदित्य शर्मा व उनकी टीम ने दिबियापुर इंस्पेक्टर अनिल कुमार विश्वकर्मा ,
उपनिरीक्षक मूलेन्द्र सिंह ,उपनिरीक्षक मुकेश कुमार , चालक त्रिवेदी जी , सिपाही कुलदीप ,नरेंद्र सिंह का पुष्प की वर्षा व मालार्पण एवम पेन डायरी देकर सम्मानित किया। साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में ड्यूटी को नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए पुलिस कर्मियों ने कोरोना योद्धाओं के रूप में पहचान बना लिया है। दिबियापुर इंस्पेक्टर अनिल विश्वकर्मा ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क पहनने तथा आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करने और लोगों को कराने की अपील की। इस दौरान सहायल थाना प्रभारी ब्रजेश भार्गब व उनकी टीम को भी सम्मानित किया । इस अवसर पर नृपेंद्र यादव(जिलाध्यक्ष भारतीय जन सेवा मिशन),आर्यन तिवारी(पत्रकार) ,अंकित शर्मा, नवनीत गुप्ता(पत्रकार),सुनील शर्मा सहित अन्य लोग मौजुद रहे ।