अमेठी। थाना क्षेत्र पीपरपुर में हुई दुष्कर्म की घटना के दोनों अभियुक्तों को 18 घंटे में ही गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हो गई। शनिवार 18 जुलाई को थाना पीपरपुर पर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि 17 जुलाई को लगभग 08:00 बजे शाम को शुभम मौर्या पुत्र गुरूचरन मौर्या निवासी ग्राम भोजपुर थाना पीपरपुर द्वारा मुझे फोन कर घर के बाहर सड़क पर मिलने के लिए बुलाया गया तथा एक सफेद गाड़ी में घूमने के बहाने बैठाकर अपने एक अन्य साथी जितेन्द्र कुमार उपाध्याय पुत्र रमाशंकर उपाध्याय निवासी ग्राम भोजपुर थाना पीपरपुर के साथ जो कार चला रहा था, के साथ श्री बलभद्र सिंह जू0हा0 पीपरपुर के पीछे बाग में ले जा कर कार खड़ी कर दिया गया। शुभम व जितेन्द्र आपस में कुछ बात किये तथा शुभम वहां से चला गया । जितेन्द्र उपाध्याय ने मेरे साथ बाग में दुष्कर्म किया । इस घटना में शुभम ने जितेन्द्र का सहयोग किया है । इस सम्बन्ध में थाना पीपरपुर में मु0अ0सं0 242/20 धारा 376,120बी भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में रविवार को संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित दोनों अभियुक्तों जितेन्द्र कुमार उपाध्याय पुत्र रमाशंकर उपाध्याय व शुभम मौर्या पुत्र गुरूचरन मौर्या निवासीगण ग्राम भोजपुर थाना पीपरपुर को घटना में प्रयुक्त कार संख्या एमएच 03 बीसी 7156 मारुति रिट्ज एलेक्सआई के साथ आसलदेव तिराहे से सुबह 8 बजे गिरफ्तार किया गया । कार संख्या एमएच 03 बीसी 7156 के कागज मांगने पर दिखा न सके, जिसे 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।